नैनीताल :::- नैनीताल में शनि मंदिर के समीप नैनी झील से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। नाव चालकों और पुलिस की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान रोहन शर्मा (20 वर्ष) पुत्र पुष्कर शर्मा, निवासी पिलग्रिम हाउस, मल्लीताल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रोहन शर्मा 25 दिसंबर को बिना बताए घर से निकल गया था। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद 30 दिसंबर को मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस तब से युवक की तलाश में जुटी हुई थी।
आज नैनी झील में शव दिखाई देने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पुष्टि की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

