नैनीताल:::-  आगामी 3 –  4 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। राष्ट्रपति के दौरे से पहले नगर में सौंदर्यीकरण और सड़क मरम्मत के कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे प्राधिकरण की टीमें दिन-रात काम में लगी हुई हैं।

महीनों से गड्ढों से भरी पड़ी सड़कें अब दो दिनों में ही चमकने लगी हैं। नगरवासी भी प्रशासन की इस फुर्ती को देखकर कह रहे हैं अगर हर साल वीवीआईपी दौरा हो तो नैनीताल की सड़कें हमेशा दुरुस्त रहें।

इस दौरान जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए थे। निर्देश मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने राजभवन रोड सहित नगर की मुख्य सड़कों पर पैचवर्क शुरू कर दिया है, वहीं एनएच विभाग नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर गड्ढे भरने और किनारों की सफाई के कार्य में जुटा है।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि राजभवन रोड समेत सभी प्रमुख मार्गों पर गड्ढों की मरम्मत कर दी गई है। वहीं एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल के अनुसार ज्योलीकोट से बल्दियाखान के बीच के सभी पैच एक नवंबर तक भर दिए जाएंगे।

इसके साथ ही शहर की दीवारों, रेलिंगों और पीलरों की रंगाई-पुताई का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed