नैनीताल:::- नगर पालिका द्वारा जू शटल सेवा के लिए टेंडर खोले गए थे जिसमें बुधवार को अल्मोड़ा की फर्म को 81 लाख टेंडर मिला है।जिसके बाद अब जू रोड पर पर्यटकों को इलेक्ट्रिक कार का आनंद मिलेगा।
इस दौरान नगर पालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि बीते एक साल से निविदा नहीं हो पा रही थी।जिसके बाद बुधवार को निविदा खोली गई और अल्मोड़ा की फेम के साथ 81 लाख में जू शटल सेवा की निविदा सफल हुई।
