नैनीताल:::- 27 फरवरी से चल रहे नैनीताल क्लब में दस दिवसीय एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया और इसका समापन गुरुवार को हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्सेज, फार्मेसिस्ट, सीएचओ और एएनएम को गैर संचारी रोगों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सभी ब्लॉक की एएनएम, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्सेज, फार्मेसिस्ट और सीएचओ प्रतिभाग किया।
इसके तहत गुरुवार को विभिन्न ब्लॉक की 53 एएनएम को गैर संचारी रोगों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक डॉ. ललिता सिसोदिया ने बताया कि गैर संचारी रोगों के विषय में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को गैर संचारी रोगों और इसके रोकथाम के लिए जागरूक किया जा सके।
इस दौरान प्रशिक्षक डॉ. ललिता सिसोदिया, मनोज बाबू, देवेंद्र बिष्ट, यशिका तिवारी, ललिता सिसोदिया, राकेश कुमार, तनुज तिवारी, दीपक कांडपाल, हरेंद्र सिंह कठायत और समस्त एएनएम प्रशिक्षु उपस्थित रहे।