नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने डॉ.धन सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार से शिष्टाचार मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया । कूटा ने कहा कि ऐसे प्राध्यापकों को जिन्हे 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में पूर्ण हो गए हैं को वेतन लेवल 15 यूजीसी नियमानुसार दिया जाना चाहिए, उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यूजीसी नियमानुसार 57700 प्रतिमाह दिया जाय तथा उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार 10 वर्ष संविदा/अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्य कर चुके शिक्षकों को नियमतीकरण के लिए शासनादेश जारी किया जाय। कूटा ने कहा कि उच्च शिक्षा उत्तराखंड के वेकेशन स्टाफ को पूर्व में दी जा रही ग्रीष्म तथा शीत अवकाश 60 दिन किया जाय अथवा अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति 31 दिन का उपार्जित अवकाश दिया जाए।
इस दौरान कूटा प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ विजय कुमार इत्यादि सम्मिलित रहें।
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन