नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा शिष्टमंडल ने कुलपति प्रो.दीवान एस रावत से शिष्टाचार मुलाकात कर प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कूटा ने कहा कि लंबे समय से प्राध्यापकों के करियर एडवांस स्कीम के तहत प्रोन्नति लंबित है जिससे प्राध्यापकों को विभिन्न अवसर नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसे प्राध्यापक जिनकी प्रोन्नति आस पास ही होनी है उनसे भी करियर एडवांस स्कीम के तहत ए पी आई जमा करवाकर उसका मूल्यांकन करवा लिया जाना चाहिए जिससे से उनको भी इस प्रक्रिया में लाभ मिल पाए। कूटा ने कहा कि गोल्डन कार्ड स्कीम के तहत प्राध्यापकों तथा। कर्मचारियों के वेतन से कटौती तो प्रारंभ हो गए है परंतु कार्ड अभी तक नहीं बने है जिसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कूटा ने ये भी कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों को संशोधित सामूहिक बीमा योजना का लाभ भी अभी तक नहीं मिल रहा है जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा राजकीय कर्मचारियों के लिए ये योजना वर्ष 2023 से ही लागू कर दी गए है जिससे प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है।
इस दौरान प्रो.ललित तिवारी,प्रो.नीलू लौधीयाल डॉ.रितेश कुमार डॉ.विजय कुमार रहे।

नैनीताल और हल्द्वानी में हो रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में पढ़कर अच्छा लगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कूटा का प्रयास सराहनीय है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस की पहल भी समाज के लिए एक बड़ा कदम है। आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन उनकी समस्याओं की गंभीरता को दर्शाता है। 16वें वित्त आयोग की टीम का दौरा उत्तराखंड के विकास के लिए एक अच्छा संकेत है। भाजपा मंडल द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की सफलता भी प्रेरणादायक है। क्या आपको लगता है कि इन सभी पहलों से उत्तराखंड के विकास में वास्तविक बदलाव आएगा?