नैनीताल::- नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग होना अब आम बात हो गयी है जिसकी वजह से लोगों के साथ ही बच्चों को भी आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर के तल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड के पीछे स्थित बृंदावन पब्लिक स्कूल के सामन भी वाहनों के जमावड़े से स्कूली बच्चों के साथ ही राहगीरों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है।
बता दें कि इस मार्ग को टैक्सी बाईकों ने बनाया अपना नया अड्डा बना लिया है,इस मार्ग में पुलिस की आवाजाही कम होने की वजह से यहां पर धडल्ले से वाहनों की पार्किंग की जा रही है। वृंदावन स्कूल जाने वाले संकरे मार्ग में टैक्सी बाईकों ने बाईकों को पार्क करना शुरू कर दिया है जिससे बृंदावन स्कूल आने वाले नौनिहालों को स्कूल को आने जाने में परेशानी हो रही है।
बच्चों को भी लगातार तेज रफ्तार टैक्सी बाईकों से खतरा बना हुआ है,संकरे पैदल मार्ग में दोनो तरफ टैक्सी बाईकों के पार्क होने पर अभिभावकों को एक्सीटेंड के डर से बच्चों को पैदल स्कूल ले जाना पड़ रहा है। अभिभावकों ने तल्लीताल पुलिस प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
Crime
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन