नैनीताल :::- नैनीताल जिले के कैंची धाम में स्थित किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार की देर रात खाना खाने के दौरान अचानक गोली चलने से बेतालघाट के पानकटारा गांव निवासी आनंद सिंह शाही उम्र (39) की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक टैक्सी चालक था।
पुलिस ने घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रेस्टोरेंट स्वामी समेत चार लोगों से पूछताछ की। गोली रेस्टोरेंट स्वामी की लाइसेंसी बंदूक से चली है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने फॉरोसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाए। रेस्टोरेंट स्वामी और अन्य चार लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक की ओर से रिवाल्वर मांगी जा रही है थी रिवाल्वर नहीं देने के दौरान अचानक गोली चलने से आनंद की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए तहरीर देने की बात पुलिस से कहीं है।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि मृतक रेस्टोरेंट में रुका था उन्होंने कहा कि पूछताछ में रेस्टोरेंट स्वामी ने बताया कि आनंद उनसे बंदूक देने को कह रहा था बंदूक नहीं देने के दौरान अचानक गोली चलने से उसकी मौत हो गई। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फि लहाल पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।
