नैनीताल::::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के शोधार्थी और वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में संविदा प्रवक्ता के पद पर कार्यरत तारा चन्द्र को ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में छात्र राजनीति में राजनीतिक दलों का बढ़ता प्रभाव’ विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनकी पीएचडी मौखिकी परीक्षा में गाइड असिस्टेंट प्रो. डॉ भुवन तिवारी दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर से बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो. विनीता पाठक व कुमाऊं विश्वविद्यालय की संयोजक और राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. नीता बोरा शर्मा की देखरेख में संपन्न हुई।
शोधार्थी तारा चन्द्र ने अपना शोधकार्य पूर्णानंद तिवारी राजकीय महाविद्यालय दोषापानी नैनीताल (पूर्व में एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी) में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भुवन तिवारी के निर्देशन में सानिध्य में पूर्ण किया। ताराचंद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता लालू राम, माता हीरा देवी, भाई प्रकाश चंद्र और अपने गुरु डॉ. भुवन तिवारी को दिया। इस अवसर पर मनोज कुमार, भूपाल सिंह, प्रदीप चंद्र, प्रकाश बिष्ट और खेमकरण सो ने हर्ष व्यक्त करते उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Nainital
National
Politics/राजनीती
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन