नैनीताल :::- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के सभी थाना चौकी प्रभारियों को लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस की गठित 2 टीमों ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को वारंटी अमित कुमार,उम्र 24 वर्ष पुत्र कैलाश चंद्र निवासी खूपी भूमियाधार ज्योलिकोट थाना तल्लीताल व कृष्ण कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी केयर हर्षित अग्रवाल जैन मंदिर वाली गली कटोराताल थाना कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम में चौकी ज्योलिकोट से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा,कांस्टेबल मलकीत काम्बोज,कांस्टेबल चनीराम,अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना तल्लीताल कांस्टेबल अनूप सिंह मौजूद रहे।
