नैनीताल :::- हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन। विभिन्न भार वर्गों में 18 पदक प्राप्त करें। प्रतियोगिता में आदीश्री कार्की ,लक्ष्य अधिकारी व अहान शर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किया साथ ही विशाखा राजपूत, दीपिका, देशना मिश्रा, श्रेया रौतेला, सिद्धार्थ सिंह व प्रियांशु आर्या ने रजत पदक प्राप्त किया तथा कृतज्ञ धामी , सागर अधिकारी , आरव शर्मा ,याचना टम्टा , प्रियांशी टम्टा, दीपा गिरी, तथास्तु, अनहद सिद्धू व प्रकाश ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्लब की ओर से बालक वर्ग कोच विनोद कुमार वैद्य व महिला कोच कुमारी भूमिका बनवाल द्वारा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया गया । क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के विभिन्न जनपदों से आए लगभग 600 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमे क्लब के खिलाड़ियों द्वारा अपने अपने भार वर्ग में अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और यह उपलब्धि प्राप्त की है।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर क्लब के संरक्षक सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, नैनीताल छावनी बोर्ड के सीईओ वरुण कुमार, आईडीईएस तथा नैनीताल कैंटोनमेंट बोर्ड पदाधिकारियों व नैनीताल जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सुनील सिंह, ताइक्वांडो प्रशिक्षकों, क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी योगेंद्र , विभोर भट्ट, समीर कुमार, आशा, प्रेम सिंह, खुशी, गूंजा बिष्ट ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 18 पदक प्राप्त
