नैनीताल :::- हल्द्वानी में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (10 से 12 अक्टूबर) में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 रजत (सिल्वर) एवं 2 कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक अपने नाम किए।
क्लब की ओर से कुल 6 खिलाड़ियों का चयन राज्य खेल के लिए किया गया था, जिनमें सभी ने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में लक्ष्य अधिकारी, कृतज्ञ धामी और मानसी बरगली ने सिल्वर मेडल जीता, वहीं भूमिका बनवाल और मानस चंद्रा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर कोच एवं क्लब सचिव विनोद कुमार को क्लब के संरक्षक सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, जिले के सचिव सुनील सिंह, अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बिष्ट, उच्च न्यायालय अधिवक्ता मनीष कुमार भट्ट, जगदीश बवाड़ी, मनोज सिंह बिष्ट सहित सभी खेलप्रेमियों ने हार्दिक बधाई दी।
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीते 3 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल
