नैनीताल :::- राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में कुमाँऊ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से सबंध 05 महाविद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर, डीएसबी परिसर और राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर काशीपुर रहे। प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज की टीम विजेता बनी और डीएसबी परिसर की टीम उपविजेता रही।
इस दौरान प्राचार्य प्रो.नवीन भगत, डीएसबी क्रीडा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डा.मोहन लाल साह, डा. राजेश कुमार, डा. सुरेन्द्र सिंह नेगी, डा.सुर्दशन कुमार, कल्पित चौसाली, ममता रावत, सुशील कुमार, हिमांशु, डा० सत्यनन्दन भगत, डा. आलोक पाण्डे, प्रो.अंजली पुनेरा, डा.सुनीता बिष्ट, डा. भावना जोशी, डा. विनोद कुमार उनियाल, डा. बिन्दिया राही सिंह, प्रखर विष्ट, अर्जुन कुमार, रमेश कुमार, मावना दुम्का, महेन्द्र सिंह नेगी, गोधन सिंह, सुन्दर चन्द्र जोशी, समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
