नैनीताल :::- समाजसेवा और अल्पसंख्यक अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सैयद काशिफ़ जाफ़री को ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी (AIMFD) का उत्तराखंड राज्य संयोजक नियुक्त किया गया है। संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी सामाजिक सक्रियता, प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमताओं को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।
संगठन के अध्यक्ष अम्मार रिज़वी (पूर्व एक्टिंग चीफ मिनिस्टर उत्तर प्रदेश, डिप्टी स्पीकर यूपी विधानसभा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नेता प्रतिपक्ष, सदस्य उत्तर प्रदेश हज गुडविल डेलिगेशन-भारत सरकार) ने कहा सैयद काशिफ़ जाफ़री साहब लंबे समय से अल्पसंख्यकों की आवाज़ को लोकतांत्रिक मंचों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन उत्तराखंड में और मजबूत होगा।
पूर्व में पत्रकारिता से जुड़े जाफ़री वर्ष 2010 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में अधिवक्ता हैं। पत्रकारिता के दौरान उन्होंने समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ को प्रमुखता से उठाया और अनेक सामाजिक मुद्दों पर निष्पक्ष रिपोर्टिंग कर जनजागरण का कार्य किया। अधिवक्ता के रूप में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जनहित याचिकाओं पर कार्य किया है तथा अल्पसंख्यक, पिछड़े और वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। जाफ़री का कार्य पत्रकारिता और विधि क्षेत्र में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है।
अपनी नियुक्ति पर उन्होंने कहा
यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। मैं संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, सामाजिक समरसता को मजबूत करने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।
गौरतलब है कि ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी (AIMFD) एक राष्ट्रव्यापी संगठन है, जो लगभग 35 वर्षों से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों के लिए निरंतर प्रयासरत है।




