नैनीताल:::-  शोधार्थी स्वाती जोशी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। स्वाती जीवन चंद्र जोशी व बीना जोशी की पुत्री हैं तथा वर्तमान में डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग से प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट और प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं।

हाल ही में सेंट्रल कॉलेज काठमांडू, कुकुरोवा विश्वविद्यालय तुर्की, अनुसंधान एवं विस्तार निदेशालय एफयू चितवन तथा आईएएएस त्रिभुवन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस ऑन क्लाइमेट चेंज एंड इट्स इफेक्ट्स (CCIE-2025) की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में स्वाती जोशी को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

  अपने शोध विषय भारतीय मेजर कार्प में पाए जाने वाले बैक्टीरिया की पहचान और पृथक्करण पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसने अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को प्रभावित किया।

इस दौरान कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंदरवाल, विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी, परिसर निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. मनोज कुमार आर्य, डॉ. हिमांशु लोहानी, डॉ. दीपक मेलकानी समेत अन्य लोगों ने शुभकामनायें दी।

गौरतलब है कि स्वाती को इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *