नैनीताल :::- नैनीताल बैंक के प्रायोजक बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सुशील कुमार को नैनीताल बैंक का अगला प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
नैनीताल बैंक के मानव संसाधन व मार्केटिंग के हेड हेमंत कुमार खुल्बे ने बताया कि आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद वह औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। बैंक के वर्तमान प्रबंध निदेशक निखिल मोहन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह पद सुशील कुमार को सौंपा जाएगा। कहा कि सुशील कुमार बैंकिंग क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनकी नियुक्ति से बैंक को मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद है जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
