नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के  रसायन विज्ञान विभाग  एमएससी की छात्रा सुपोंग स्नेला का चयन फुल ब्राइट नेहरू डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी ,नोक्स विले यूएसए  में हुआ है । सुपोंग ने डीएसबी परिसर के  रसायन विज्ञान विभाग से अकार्बनिक रसायन में एमएससी  2021 में किया तथा वर्तमान में  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर असम से पीएचडी कर रही है  । इम्सुलेम तथा ऑटिशी की पुत्री  सुपोंग नागालैंड की रहने वाली है । अगस्त में वो अमेरिका जायेगी उनके 11 पेपर पब्लिश हो चुके है जिनका न्यूनतम इंपैक्ट फैक्टर 4 तथा अधिकतम 11 है वो बायो फ्यूल में काम करेंगी।

इस दौरान  प्रो.चित्रा पांडे ,प्रो. गीता तिवारी ,  प्रो. एबी मेलकानी  ,डॉ. गिरीश खर्कवाल, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ,उपाध्यक्ष प्रो.नीलू लोधियाल,डॉ. दीपक  ,महासचिव डॉ. विजय कुमार ,डॉ. संतोष ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. दीपाक्षी जोशी ने उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed