नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा में चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात संस्था के अध्यक्ष मनोज शाह एवं संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा राम मंदिर का विधिपूर्वक आरती एवं पूजन किया।
संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि सनातन नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र के दौरान मातृ शक्ति एवं विभिन्न महिला संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सभा भवन में सुंदरकांड पाठ के बाद भजन गायन भी किया।
इस दौरान अमिता शाह, डॉ.रेखा शाह, वंदना पांडे, सुषमा डंडरियाल, भारती शाह, डॉ. नीलम जोशी, सरिता त्रिपाठी, दीपा चौधरी, ज्योति ढौंडियाल, डॉ.सरस्वती खेतवाल, विमल चौधरी, अशोक शाह, मुकुल जोशी, गिरीश जोशी, राजेंद्र लाल शाह, हरीश सिंह राणा, सतीश पांडे, हीरा रावत, पंकज शाह, वंश जोशी, ज्योति तिवारी, हेमा भट्ट, मंजू बिष्ट, चंद्रा पंत आदि उपस्थित रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
नैनीताल : श्री राम सेवक सभा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
