नैनीताल :::- लीलाधर भट्ट कल्याण समिति उत्तराखंड एवं मंच आर्ट एंड थिएटर डेवलपमेंट सोसाइटी नैनीताल के तत्वावधान में चल रहे  ग्रीष्म नाट्य महोत्सव के प्रति दर्शकों का काफी उत्साह बढ़ रहा है। महोत्सव के तहत लगातार तीन दिन तक दिल्ली से आई हुई 5 एलिमेंट्स की टीम ने अपना प्रसिद्ध  नाटक पड़ोसन का मंचन किया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।

नाटक के सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बहुत ही अच्छे से निभाया व दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस हास्य नाटक का दर्शकों ने खूब जमकर आनंद लिया और कलाकारों की  बहुत सराहना की। नाटक की समाप्ति के बाद यहां के रंग कर्मियों के द्वारा मंच संस्था की सचिव व मंच संस्था के आयोजक  इद्रीस मलिक की पत्नी कवल मलिक को स्मरण किया व आये हुए कलाकारों को ओशीन मलिक, विनोद देशपांडे, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा व कौशल साह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बता दें महोत्सव आगामी 30 जून तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed