नैनीताल ::-  नैनीताल स्थित राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत नेे बीते 03 सप्ताह पूर्व कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण परेशान मरीज का दो घंटे में कूल्हा की हड्डी (बॉल) प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है। लगभग डेढ से दो लाख खर्च वाला आपरेशन आयुष्मान कार्ड से मुफ्त करवाकर मरीज ने भी अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट किया है। नैनीताल जिले के  बेतालघाट निवासी देव सिंह बोरा (75) वर्षीय तीन सप्ताह पूर्व गांव में गिरकर चोटिल हो गए। गिरने से उनके  कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, दर्द के कारण वह उठ बैठ व चल नहीं पा रहे थे।  परिजन इलाज के लिए रानीखेत अस्पताल ले गए लेकिन वहां से उनको हायर सेंटर जाने की राय दी गई। हल्द्वानी निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च डेढ से 02 लाख होने के कारण उन्होंने हार मान ली जिसके चलते मरीज को घर में ही दर्द में रहना पड़ा जिसके बाद उनके पुत्र को किसी व्यक्ति ने नैनीताल स्थित राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल जाने की सलाह दी।
बीडी पांडे अस्पताल में आने के बाद डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक उनके टूटे हुए कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन कर दिया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत ने बताया कि दो घण्टे के ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के कूल्हे की बॉल बदली गई है। बताया कि प्राईवेट में यही ऑपरेशन के खर्च लगभग डेढ से दो लाख हो सकता है लेकिन बीडी पांडे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत मरीज का इलाज मुफ्त किया गया। बताया कि ऑपरेशन के दौरान टीम में डॉ.यति उप्रेती तथा सिस्टर देवकी तथा हेमंत कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed