नैनीताल :::- उपजिला अधिकारी नावाजिस खालिक ने बुधवार को नैनीताल स्थित कृष्णापुर रॉक का सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान तक रॉक हटाए जाने आदि कार्य प्रारम्भ न होने के संबंध में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता से जानकारी ली। इस दौरान सहायक अभियंता सिंचाई सुमित मदवाल ने अवगत कराया रॉक को मोनोलीथिक स्ट्रट के द्वारा रोकने की योजना बनाई गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर 1 महीने के भीतर पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मानसूनकाल में किसी भी प्रकार का खतरा व नुकसान न होने पाय। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की टीम के साथ बलियानाले का भी निरिक्षण कर किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की जानकारी लेते हुए, सम्बंधितों को गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए।