नैनीताल:::-  छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने और आगामी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव की मांग को लेकर  बुधवार को छात्र नेताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जमकर नारेवाजी करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कि शव यात्रा निकाली।
इस दौरान छात्र छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित नहीं की तो छात्र नेता आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी।


कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कि शव यात्रा निकाल पुतला दहन किया। कोई अनहोनी ना हो जिसके लिए भारी पुलिस फोर्स व जिला प्रशासन तैनात रहा। पुलिस प्रशासन व छात्र नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक रही। इसी दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने वहा मौजूद धरने पर बैठे छात्र नेताओं को जबरन उठाया। इसी दौरान वहां मौजूद छात्र नेताओं ने जमकर नारेवाजी कि।
इस दौरान छात्रों का कहना है जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होगी तो उग्र आंदोलन कर भूख हड़ताल  किया जाएगा। 
इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ प्रमोद साह, कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह समेत पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।


इस दौरान करन सती, करन दनाई,आशीष कब्डवाल, अभिषेक कुमार, मोनिका, अंशुल, कमल, शार्दुल, वैष्णवी, विशाल बिष्ट, हर्षित अधिकारी, प्रशांत मेहरा, भास्कर जोशी, संजय, आयूष, तनीशा, जिया, अरमान, योगेश राघव , शर्दुल नेगी, मोहित बिष्ट,समेत अन्य छात्र नेता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *