नैनीताल:::- छात्र संघ चुनाव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी करने की मांग को लेकर कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ फिर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान उनकी मामले को लेकर कुविवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल साथ तीखी नोक झोक हुई। गुस्साएं छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें सोमवार को छात्रनेता कुविवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने कुलसचिव डा.मंगल सिंह मंद्रवाल से मुलाकात की। जिसके बाद छात्रनेताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रनेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जल्द चुनाव की तिथि घोषित की जाए। बता दें विवि से संबंद्ध परिसर व महाविद्यालय में चुनाव की अधिसूचना जारी न होने से गुस्साए छात्र नेताओं ने शुक्रवार को कुविवि के प्रशासनिक भवन का घेराव किया था। उस दौरान छात्र नेताओं ने चेतावनी दी थी कि सोमवार तक अधिसूचना जारी नहीं हुई तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। इधर जब चुनाव के संबंध में उन्हें कोई अपडेट नहीं मिली तो उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस दौरान विशाल बिष्ट, आशीष कबाड़वाल, करन सती, अभिषेक कुमार, मोहित, मोनिका, वैष्णवी खंडका, मोनिका, भाष्कर आर्या, दिव्यांशु समेत कांग्रेसी नेता रणजीत रावत,हल्द्वानी के विधायक सुमित ह्दयेश समेत उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, नैनीताल के पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी आदि कांग्रेसी मौजूद थी। दूसरी ओर कुविवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने कहा कि शासन तक छात्रों की मांग पहुंचा दी गई है। शासन के निर्देशों के क्रम में आगे निर्णय लिया जाएगा।