नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं की ओर से छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन सफल रहा। देर रात शासन की ओर से कुमाऊं विवि प्रशासन के पास पत्र पहुंचा,जिसमें छात्र संघ चुनाव 25 अक्टूबर को कराए जाने पर सहमति बनी है। पत्र की प्रति कुविवि के प्रभारी कुल सचिव राकेश कुमार विश्वकर्मा की ओर से आंदोलित छात्र नेताओं को सौंपी गयी,पत्र मिलने के बाद आंदोलित छात्र नेताओं ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
प्रभारी कुल सचिव राकेश कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक गुरुवार को शासन स्तर पर आयोजित बैठक के उपरान्त शासन के उच्चाधिकारियों द्वारा 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ निर्वाचन कराने की सहमति प्रदान की गई है। शासन द्वारा निर्धारित तिथि पर छात्र संघ चुनाव सम्पन्न करायें जाएंगें। आंदोलित छात्र नेताओं के बीच कुल सचिव समेत कुविवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक डा.महेंद्र सिंह राणा पहुंचे और उनसे आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया।