नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर आगामी छात्र संघ चुनाव-2025 (27 सितम्बर 2025) के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
प्रो. रावत ने अवगत कराया कि छात्र संघ चुनाव की तिथि राज्य की तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की पूर्व बैठक में तय की गई थी। चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं एवं विश्वविद्यालय छात्र संघ संविधान के प्रावधानों के अनुरूप सम्पन्न कराई जाएगी।
उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि –
लिंगदोह समिति की अनुशंसाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
बाहरी व्यक्तियों को महाविद्यालय परिसर में प्रवेश न दें।
चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान न होने दें।
साथ ही उन्होंने आवश्यकतानुसार जिला व पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने तथा आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालयों में प्रेक्षक (ऑब्ज़र्वर्स) नियुक्त करने की भी सलाह दी।
प्रो. रावत ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 18 सितम्बर से प्रारम्भ होगी और डीएसबी परिसर सहित अन्य महाविद्यालयों में सुरक्षा संबंधी विषयों पर जिला प्रशासन के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित किया जाएगा।




Education
election
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : कुमाऊँ विश्वविद्यालय में 27 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव, कुलपति ने दिए दिशा-निर्देश
