नैनीताल :::- छात्र संघ चुनाव की तिथि नजदीक आते ही डीएसबी परिसर में संभावित छात्र नेताओं की ओर से छात्र-छात्राओं को अपने पक्ष में करने के लिए रैलियां निकाली जा रही हैं।
मंगलवार को डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर परिसर में अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती ने परिवर्तन रैली निकाली। इसके साथ ही परिसर में सचिव प्रत्याशी आयुष आर्या और उपाध्यक्ष प्रत्याशी दिनेश चंद्रा ने भी परिसर में रैली को अयोजन किया। अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती ने बताया की परिसर में आज तक कई बार छात्र संघ चुनाव हुए है लेकिन परिसर में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। वह चुनाव जीत कर परिसर की समस्याओं को दूर कर परिसर में परिवर्तन लाने का वादा करते है और अपनी रैली का नाम भी परिवर्तन रैली रखा है। इस दौरान मोहित गोयल, विकास जोशी, शुभम बिष्ट, वैशाली, हिमेश कुमार, रोहन गोयल तथा सुनीता आदि मौजूद रहे।
Education
Haldwani
Nainital
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
नैनीताल : डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव की रैलियां, करन सती ने निकाली परिवर्तन रैली
