नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय  डीएसबी परिसर में गुरुवार   को छात्र संघ चुनाव  के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) नामित समिति द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न की गई और सभी नामांकन पत्र नियमानुसार सही पाए गए।
इस दौरान कुलपति प्रो.दीवान एस रावत ने  परिसर का निरीक्षण कर छात्र संघ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की तथा चुनाव अधिकारियों एवं सम्बद्ध कर्मियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र ने  सभी प्रत्याशियों से संवाद किया और उन्हें लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों का पालन करने, चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में पूर्ण सहयोग देने, आमसभा एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने समर्थकों के आचरण एवं अनुशासन के लिए स्वयं उत्तरदायी रहने, परिसर में किसी भी प्रकार का हंगामा या अराजक गतिविधि (हुड़दंग/अराजक कार्य) न करने, किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में न बुलाने तथा नगर में कोई जुलूस न निकालने के स्पष्ट निर्देश दिए।
  चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने यह सूचित किया कि छात्र/छात्राओं को कैम्पस में प्रवेश के लिए अपनी पहचान पत्र (आई-कार्ड) साथ लाना अनिवार्य होगा और अन्य किसी भी व्यक्ति, जिनके पास वैध पहचान-पत्र नहीं होगा, को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा डीएसबी परिसर के प्रवेश द्वारों पर पहचान पत्रों की जाँच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।
छात्र संघ चुनाव 2025 की प्रक्रिया में अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल, कुलानुशासक मंडल, प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *