नैनीताल:::- छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने और आगामी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र नेताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जमकर नारेवाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित नहीं की तो छात्र नेता आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी। छात्रों का कहना है जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होगी तो उग्र आंदोलन कर भूख हड़ताल किया जाएगा।
इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीएस रावत से छात्र नताओं को वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई जिस पर कुलपति प्रो. डीएसए रावत ने छात्र नेताओं को बताया कि चुनाव की तिथि घोषित किए जाने को लेकर लगातार शासन स्तर पर वार्ता की जा रही है पूर्व में उन्होंने राज्यपाल,उच्च शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से भी वार्ता की है।
इस दौरान करन सती, आशीष कब्डवाल, अभिषेक कुमार, मोनिका, अंशुल, कमल, शार्दुल, वैष्णवी, विशाल बिष्ट, हर्षित अधिकारी, प्रशांत मेहरा, भास्कर जोशी, संजय, आयूष, तनीशा, जिया, अरमान, योगेश रावत समेत अन्य छात्र नेता मौजूद रहें।