नैनीताल । लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक छात्र संघ चुनाव की निश्चित तिथि निर्धारित न होने से गुस्साएं छात्र नेताओं ने सोमवार को देर रात तक कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
 मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गुस्साए छात्रों नें स्वस्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका।
छात्र नेताओं के मुताबिक उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय चार अक्टूबर को विश्वविद्यालय प्रशासन को अक्टूबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव तिथि निर्धारित  करे के लिए पत्र दिया था, जिसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की, जिसके चलते उन्हें विश्वविद्यालय धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। छात्र नेता अभिषेक कुमार के मुताबिक डीएसबी परिसर मे सभी विभागों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है  परिसर के सभी छात्र मतदान कर सकते हैं, चुनाव में देरी से होने पर नव नियुक्त छात्र संघ का कार्यकाल कम समयावधि के लिए होगा।


छात्र नेता विशाल बिष्ट ने कहा कि चुनाव समय से ना होने पर छात्रों की पढाई पर असर होगा, यदि चुनाव देर मे हुए तो नवम्बर मे  होने वाली परीक्षा में देर में होगी जिससे छात्रों के 6 माह के सेमेस्टर की परीक्षा दो माह में देनी पड़ती है, नियमानुसार अगस्त से सितंबर मे छात्र संघ चुनाव होने  चाहिए।
छात्र नेता आशीष कबडवाल का कहना  है जब तक चुनाव तिथि निर्धारित नहीं होती हम धरने पर ही रहेंगे। इस दौरान छात्र नेता करन सती,राहुल पडियार, कमलेश कुमार, प्रशांत मेहरा, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, भाष्कर जोशी, हर्षित अधिकारी, मोहित  गोयल,  मोहित बिष्ट तथा मोनिका आदि मौजूद रहे। कुमाऊं विश्वविद्यालय के संयुक्त कुल सचिव राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि  चार अक्टूबर को ही शासन को पत्र भेज दिया गया था,कहा कि शासन से तिथि निर्धारित होते ही चुनाव करा दिये जायेंगे।
छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट का कहना है कि प्रदेश सरकार  व विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग है कि वह पहले सभी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो,ऐसे कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हैं, यूजी व पीजी, एमबीए तथा एलएलएम  के छात्र फीस भरने से वंचित रह गए हैं, साथ ही अभी बैक परीक्षाओं का रिजल्ट भी नहीं आया है,उसके आने के बाद ही चुनाव तिथि घोषित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed