नैनीताल :::- छात्र संघ चुनाव की तिथि और अधिसूचना जारी किए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर छात्र नेताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे उग्र छात्रों ने राज्य सरकार पर चुनाव को जानबूझकर बिलंब करने का आरोप लगाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है शिक्षा कैलेंडर के आधार पर छात्र संघ चुनाव अगस्त में हो जाने चाहिए लेकिन अब तक चुनाव नहीं कराए गए हैं जिससे छात्र संघ कार्यकाल और कॉलेज के पठन-पाठन कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जिसके लिए लगातार छात्र चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन जानबूझकर सरकार छात्र संघ चुनाव में देरी कर रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्र अभिषेक का कहना था पूर्व में चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल की थी जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव 25 अक्टूबर को कराए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है जिसको लेकर पूर्व में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति समेत उच्च अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन अब तक चुनावी अधिसूचना जारी नहीं हुई है जिसको देखते हुए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है अगर जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई तो छात्र विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करेंगे अगर जरूरत पड़ी तो छात्र आत्मदाह जैसा आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगे। मामले को लेकर गुस्साएं छात्र नेताओं की कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत से वार्ता हुई। कुलपति प्रो.रावत ने कहा कि यह मामला शासन स्तर का है,वह स्वयं मामले को लेकर गंभीर हैं,कहा कि छात्रों की भावनाओं को शासन को अवगत करा दिया जाएगा। दूसरी ओर छात्र नेताओं का कहना है कि अगर सोमवार तक मामले में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

