नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र महासंघ चुनाव 9 नवंबर को प्रातः 10 से 5 बजे तक महिला अध्यन केंद्र हार्मिटेज में संपन्न होंगे । कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ सत्र 2023 -2024 के लिए निर्वाचन के लिए निदेशक डीएसबी परिसर प्रो.नीता बोरा शर्मा , डीएसडबलू प्रो. संजय पंत तथा निर्वाचन अधिकारी प्रो.ललित तिवारी द्वारा 3 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई थी।
अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगा,9 नवम्बर को ही नामांकन प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन होगा। नामांकन पत्रों की दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक होगी। नाम वापसी 9 नवम्बर ही 2 बजे से 2.30 बजे तक होगा। अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान की गिनती,चुनाव परिणाम तथा शपथ ग्रहण भी ही मतदान के उपरांत होगा। मुख्य चुनावअधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया लिंग दोह समिति की सभी सिफारिशों के आधार पर होगा 6 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , उपाध्यक्ष छात्रा, सचिव ,संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए होगा।
चुनाव केवल नवनिर्वाचित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ही प्रत्यासी हो सकते है। निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा ,प्रो.संजय पंत तथा चुनाव अधिकारी प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि सभी लिंगदोह् समिति के अनुसार पूर्ण प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित हो ।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र महासंघ चुनाव 9 नवंबर को
