नैनीताल :::- दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद नैनीताल में खाद्य सामग्री में मिलावट को रोकने के लिए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि जिलेभर में मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर आमजन के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे बाजारों, मिठाई की दुकानों, डेयरी उत्पादों की इकाइयों व थोक विक्रेताओं की नियमित जांच करें। विशेष रूप से दूध, दही, पनीर, खोया एवं अन्य दुग्ध उत्पादों के नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे जाएं।
इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न चेकपोस्टों पर भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सक्रिय हैं, जो बाहरी क्षेत्रों से आने वाले दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और उपभोक्ताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति मिलावटी वस्तुओं की खरीद से नुकसान न झेले।
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
नैनीताल : दीपावली पर मिलावटखोरों के खिलाफ चलेगा सख्त अभियान- डीएम ललित मोहन रयाल
