नैनीताल::- शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशियों की धरपकड़ के लिए नगरपालिका टीम द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। शहर के चौक-चौराहों में बैठे करीब चार मवेशियों पकड़कर शहर से दूर बाजपुर गौशाला में छोड़ा जाएगा।
इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनोद सिंह जीना ने बताया की नगर में लगातार आवारा पशुओं के जमवाड़े से आने-जाने वाले पर्यटकों वह स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था आवारा पशुओ का होने से ट्रेफिक व्यवस्था में व्यवधान हो रहा था। जिसको लेकर
पालिका द्वारा पालिका भीमताल से वाहन उपलब्ध कराया जिससे आज लगभग चार आवारा पशुओं का रिस्कयु कर बाजपुर गौशाला भेजा जाएगा।
इस दौरान अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल सिंह कटियार,चिता कांस्टेबल अमित गहलोत,दिनेश रत्नाकर, विक्की सिलेलान,दिवाकर चौधरी, विकास टाक,महेश गैड़ा,सनी, रवि बहुगुणा,मोहित बिनवाल, सुलेमान, बिलाल अली,राजकुमार समेत अन्य लोग रहें।