नैनीताल :::- होटल कुमाऊँ इन में राज्य स्तर से आयोजित 6 दिवसीय आरएमएनसीएचए काउंसलर प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. एच.सी. पंत द्वारा काउंसलरों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।

सीएमओ डॉ. पंत ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने काउंसलरों को समस्त आरएमएनसीएचए सूचकांक, परिवार नियोजन, नवजात शिशु देखभाल, किशोरावस्था स्वास्थ्य, तथा पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि काउंसलर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों तक इन जानकारियों को प्रभावी रूप से पहुँचाएँ।

प्रशिक्षण में जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत एवं ऊधमसिंह नगर के काउंसलरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. अभिलाषा पांडे, डॉ. मयंक एवं डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने प्रशिक्षण दिया।

भारत सरकार से आए विशेषज्ञ दल डॉ. पुष्पा झाँ, डॉ. मिथुन दत्ता एवं डॉ. धुर्वे कुमार ने 14 व 15 नवंबर को प्रशिक्षण सत्रों में प्रतिभाग करते हुए परिवार कल्याण संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा काउंसलरों से प्रशिक्षण की प्रगति जानी।

कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने किया। इस अवसर पर डॉ. एच.सी. पंत, डॉ. स्वेता भंडारी, डॉ. अभिलाषा पांडे, डॉ. मयंक, डॉ. मिथुन दत्ता, डॉ. धुर्वे कुमार, दीवान बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed