नैनीताल:::- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में  शुक्रवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया 

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने ढोल, बांसुरी, हारमोनियम और तबला जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल (उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय), द्वितीय स्थान आशुतोष भट्ट (दून विश्वविद्यालय) तथा तृतीय स्थान शिवम् भट्ट (श्री देव सुमन विश्वविद्यालय) ने प्राप्त किया।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार (₹21,000, ₹11,000 एवं ₹5,000) चेक एवं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करती है।

कॉर्डिनेटर डॉ. रवि जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्कृष्टता के साथ राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा एवं कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत के हस्ताक्षरों से प्रदान किए गए।



निर्णायक मंडल में डॉ. महेश पांडे (हल्द्वानी) और डॉ. रवि जोशी (कुमाऊँ विश्वविद्यालय) शामिल रहे।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. रितेश साह, प्रो. महेंद्र राणा, डॉ. वीणा पांडे, डॉ. अलंकार, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. संध्या  आदि रहें।

One thought on “नैनीताल : रजत जयंती पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता आयोजित”
  1. आपके द्वारा निरंतर हमें वर्तमान सूचनाओं से अवगत कराया जाता है आप अपने काम को पूरी मनोयोग और लगन से करते हैं।आपका प्रयास आपको बहुत आगे तक ले जाएगा और आपके आसपास जितने भी पत्रकार हैं देखिएगा एक दिन आपके सामने बहुत छोटे होंगे। आप एवरेस्ट का शिखर होंगे और सभी आपके सामने एवरेस्ट की तलहटी।धन्यवाद 💐💐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed