नैनीताल:::- उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुआ, जिसने वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। एडीएम, एसडीएम, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम में विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि यह दिन राज्यवासियों के लिए गर्व का अवसर है। राज्य आंदोलनकारियों की पुरानी मांगों को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जो आंदोलनकारी अभी चिन्हित नहीं हुए हैं, उन्हें भी सूचीबद्ध किया जाए।

अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि जिले में तीन स्थानों—नैनीताल, हल्द्वानी एवं रामनगर—में सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद में कुल 750 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा रहा है। नैनीताल में अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed