नैनीताल::-  आगामी क्रिसमस डे और न्यू ईयर को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने होटल एसोसिएशन,व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन ,बाइक टैक्सी यूनियन  के साथ बुधवार को पुलिस लाइन में बैठक की। बैठक के दौरान सभी ने अपने सुझाव दिए।

सीओं प्रमोद साह ने बताया की शहर की पार्किंग फुल होने के बाद वाहनों को रुसी बाइपास के पास रोका जाएगा। भीमताल बाईपास से कैंची धाम के लिए शटल सेवा लगाई जाएगी, नगर पालिका से अलाव सुविधा बढ़ाई जाएगी।  वही बताया की क्रिसमस डे व न्यू ईयर के दौरान किसी होटल द्वारा सेलिब्रेटी बुलाया जाता है तो उसके लिए पहले ही पुलिस प्रशासन से अनुमति लेनी होंगी। होटल में अस्थाई बार के लिए पहले ही अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया की जब 70 प्रतिशत पार्किंग फुल हो जाती है तब वाहनों को रुसी बाईपास पर रोका जाता है, पर्ची सिस्टम बनाया जाएं, भीड़ अधिक रहती है  जिसकी वजह से जाम लगना शुरू हो जाता है। जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। दो वाहन कैंची धाम के लिए अतिरिक्त लगायी गई है।  

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की क्रिसमस डे और न्यू ईयर के दौरान पर्यटको को बेहतर सुविधा दी जाएगी। जिनकी होटल की बुकिंग होंगी उन्हें शहर में आने दिया जाएगा। इसके अलावा बिना बुकिंग वालो के लिए नारायण नगर, रुसी बाईपास वाहन पार्क करने शटल सेवा से शहर में आएंगे। कैची धाम मंदिर के लिए भीमताल, भवाली, मस्जिद तिराहे से शटल सेवा की व्यवस्था की जाएगी। बाहर से जो पर्यटक दो पहिया वाहन में आएंगे उन्हें रुसी बाईपास पर ही रोका जाएगा और शटल के माध्यम से शहर में लाया जाएगा। शहर में अगर कहीं पर भी बाइक पार्क करते हैं तो उस पर पुलिस चालानी कार्रवाई करेंगी। शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी जिसमें  400 के करीब पुलिस फ़ोर्स लगाई जाएगी। हुड़दंग करने वालों पर पैनिक नजर रखी चाहिए। पुलिस द्वारा पर्यटकों को जागरुक भी किया जाएगा।

इस दौरान ईओ नगर पालिका विनोद जीना,एई रमेश सिंह गर्वयाल, जेई डीएस बिष्ट,एआरटीओ नंदन आर्य, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, त्रिभुवन फर्तियाल,मारुती नंदन साह,जीनू पांडे,हारून खान पम्मी,रुचिर साह  सिओ प्रमोद साह,मल्लीताल कोतवाल उमेश मलिक, एसओ रमेश बोहरा,दीपक बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *