नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 26 मार्च से 30 मार्च तक देवांगगिरी, कर्नाटक में आयोजित 26वीं जूनियर चैंपियनशिप तथा ड्रॉप रो बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, कुरुक्षेत्र, हरियाणा में 14वी सीनियर महिला एवम पुरुष ड्रॉप रो बाल चैंपियनशिप 2023- 24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति प्रो.दीवान एस रावत ने सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बताया कि सेपक टाकरा में उत्तराखंड बालक वर्ग की डबल इवेंट में तेजस्वी कुमार, शिवम् नेगी तथा शुभ श्रीवास्तव ने रजत पदक प्राप्त किया है। इसके साथ ही महिला एवम पुरुष ड्रॉप रो बाल चैंपियनशिप में महिला वर्ग के सिंगल इवेंट में निशु रावत ने स्वर्ण पदक, डबल इवेंट में भावना जोशी, प्रियांशी रावत,अंजलि रावत, तान्या ने स्वर्ण पदक, चैलेंजिंग इवेंट में वैशाली पाण्डेय, स्वेता भाकुनी, पायल दानू, कशिश शर्मा ने स्वर्ण पदक, मिक्स डबल इवेंट में अंकिता रमोला, श्रुति हालसी, राजा बाबू, सचिन पाण्डेय ने स्वर्ण पदक तथा सुपर इवेंट में रजत पदक हासिल किया तथा पुरुष वर्ग में सिंगल इवेंट में अजय ने स्वर्ण पदक, तथा चैलेंजिंग इवेंट में योगेश पाण्डे, मयंक सुंदरियाल,सुमित मेहता, पवन सिंह बिष्ट ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। क्रीड़ा अधिकारी डॉ.शर्मा ने बताया कि सेपक टाकरा तथा ड्रॉप रो बाल खेल में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर कुविवि के कुलपति प्रो.दीवान एस रावत ने समस्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षको और क्रीडा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेल में अपनी उपलब्धियों से लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि खेल हमें सिखाते हैं कि उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है और हमें अपनी पूरी ताकत से उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रयास करते रहना चाहिए। हमारा पूरा प्रयास है कि हम खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा की पहचान कर, अधिक से अधिक अवसर प्रदान कर, व उनका बेहतर मार्गदर्शन देकर उनको प्रोत्साहित कर सके।
इस अवसर पर उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, प्रो. ललित तिवारी, डॉ.संतोष कुमार उपस्थित रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
Opinion
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल : खेल हमें सिखाते हैं कि उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है – कुलपति प्रो. दीवान एस रावत
