नैनीताल :::- भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वी जयंती पर  मंगलवार को डीएसबी परिसर के इतिहास विभाग द्वारा पंडित पंत के बहुयामी चरित्र पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. पदम सिंह बिष्ट, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र प्रो. रजनीश पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान प्रो. संजय घिल्डियाल ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की फोटो पर माल्यार्पण किया।

भाषण प्रतियोगिता का विषय पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजनेता के रूप में , पंडित गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में , पंडित गोविंद बल्लभ पंत एक प्रशासक के रूप में, पंडित गोविंद बल्लभ पंत के समग्र आयाम रहा।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातकोत्तर  के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें प्रथम स्थान पर बीए एलएलबी की छात्रा नंदनी जोशी,  द्वितीय स्थान पर बीएससी की छात्रा दीक्षा पांडे, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अनुराग त्रिपाठी व श्वेता पंत रहें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा व अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में  निर्णायक मंडल  डॉ.दीपिका पंत , डॉ.शाहिद अमीन, डॉ.भुवन चंद शर्मा, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट,डॉ. गगनदीप होटी, डॉ.जितेंद्र लोहनी,डॉ.मनोज सिंह बाफिला,डॉ. हृदेश शर्मा,डॉ.हरदयाल सिंह जलाल,डॉ. भूमिका,डॉ.रुचि मित्तल,डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ. मोहित रौतेला,ऋषभ रावल, रोहित जोशी, नीरज बिष्ट, दीप्ति,दीपक कुमार, प्रीति सागर, पुर्णिमा ,किशोर जोशी,गरिमा मर्तोलिया समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *