नैनीताल:::-  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के सभी विकास खंडों में चलाए जा रहे स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के तहत मंगलवार को जनपद नैनीताल में 182 स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए गए। इन कैम्पों में कुल 20,424 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

कैम्पों में 5,540 लोगों में हाइपर टेंशन, 5,210 में डायबिटीज की जांच की गई। इसके अलावा 1,456 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच, 3,134 लोगों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग तथा 631 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच की गई। इस दौरान 567 लोगों का टीकाकरण किया गया।
साथ ही 2,600 लोगों की टीबी जांच, 43 निश्चय मित्रों का गठन, 2 आयुष्मान कार्ड निर्माण तथा 318 अल्ट्रासाउंड भी किए गए।

अभियान की अब तक की प्रगति पर नजर डालें तो कुल 67,112 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इनमें 27,261 हाइपर टेंशन, 25,465 डायबिटीज, 238 सर्वाइकल कैंसर, 5,714 ब्रेस्ट कैंसर, 13,031 ओरल कैंसर, 5,433 प्रसव पूर्व जांच, तथा 6,458 किशोरियों की स्क्रीनिंग की गई। किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
इसके अलावा 7,967 हीमोग्लोबिन जांच, 4,968 टीकाकरण, 8,681 टीबी जांच, 114 निश्चय मित्रों का गठन तथा 83 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है। विशेष शिविरों में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *