नैनीताल:::- नगर पालिका के पंजीकृत गाइडों के लिए सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण पर्यटन कार्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा।  प्रशिक्षण का नगर पालिका हॉल में मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व ओसी आर्मी कर्नल प्रह्लाद पाटिल रहे।

इस दौरान सीमा शर्मा ने बताया की नगर पालिका के जो पंजीकृत गाइड है उन्हें चार दिवसीय सॉफ्ट स्कील प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें गाइडो को पर्यटको के साथ कैसा व्यवहार करना है। प्रशिक्षण में करीब 40 से अधिक पंजीकृत गाइडो ने ट्रेनिंग ली। बताया कि सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण गाइडों के संचार व व्यवहार कौशल को सुधारने के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।  गाइडों को पर्यटकों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने और उनकी यात्रा को अधिक स्मरणीय बनाने में सहायता मिलेगी।  प्रशिक्षण के जरिए गाइडों को स्थानीय संस्कृति, इतिहास और नैनीताल के पर्यावरण की जानकारी देने के तरीकों पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा। बेहतर कौशल वाले गाइड न केवल अपने करियर में प्रगति करेंगे, बल्कि नैनीताल के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।



पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि जो नगर पालिका के पंजीकृत गाइड है,उन्हें पर्यटक के साथ व्यवहार कैसे रखे, टूरिस्ट के साथ व्यवहार अच्छा रखना होता है,शहर कि छवि खराब ना उसको लेकर यह वर्कशॉप चलाया जा रहा। जिसमें सभी पंजीकृत गाइडो को यह प्रशिक्षण लेना अवश्यक है।

इस दौरान होटल एसोसिएशन के सचिव वेद साह,होटल मैनेजमेंट संस्था के प्रधानाचार्य  संजय सिंह, हरीश राणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed