नैनीताल:::-  नैनीताल निवासी अधिवक्ता सिद्धार्थ साह उत्तराखंड  उच्च न्यायलय के न्यायधीश नियुक्त किये गए हैं।   नियुक्त किए जाने पर  गुरुवार को उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश/ न्यायमूर्ति जी नरेंद्र ने उन्हें शपथ दिलाई।  शपथ के दौरान न्यायधीश/ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी,रविंद्र मैंठानी, अलोक वर्मा, राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित, आशीष नैथानी, अलोक माहरा, सुभाष उपाध्याय, महा अधिवक्ता एसएन बाबूलकर  मौजूद रहें।  सिदार्थ साह को हाईकोर्ट का जज नियुक्त किये जाने की अधिसूचना राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी कर दी गई है।  राष्ट्रपति की ओर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत प्रदान की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है। वर्तमान में एक अधिवक्ता के रूप में उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपनी सेवाएँ दे रहे थे।

इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता डीएस सी रावत ने कहा हाई कोर्ट में आज सिदार्थ साह की शपथ हुई है। बार एसोसिएशन के लिए यह गौरव व ऐतिहासिक का विषय है। न्यायधीश सिदार्थ साह ने हाई कोर्ट से ही प्रैक्टिस की है जिसके बाद आज वो न्यायधीश बने है। न्यायधीश सिदार्थ साह हमेशा अपने काम को प्राथमिकता देते है पूरा समय कोर्ट पर देते थे।

इस दौरान पूर्व नयायमूर्ति राजेश टंडन, न्यायमूर्ति बी एस वर्मा, न्यायमूर्ति शरद शर्मा, न्यायामूर्ति सिदार्थ के पिता व अधिवक्ता एम एल साह,वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह,अनूप साह, उनकी बहन अधिवक्ता साईं किरण साह, बड़े भाई दीपांजन साह, उनकी पत्नी दीप्ति साह, वेद साह समेत बार एसोसिएशन के महासचिव सौरभ अधिकारी, बार कॉउंसलिंग के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, सुमित बजाज, जसवंत सिंह खाती, सौर्य पांडे,बीसी पांडे, डी एस पाटिल,एम सी कांडपाल, महावीर त्यागी, डीसी जोशी, बीडी कांडपाल, नवनीत कौशिक, सिदार्थ सिंह, हरिमोहन भाटिया, बलवंत सिंह, हरीश राणा समेत मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *