नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा द्वारा रविवार को श्रीमद् देवी भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन  किया गया।
बैठक में शहर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों समेत समाजसेवी एवं सभा के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर सभा के  अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि श्री राम सेवक सभा वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, इसी क्रम में इस वर्ष आम जनमानस की धार्मिक आस्था के अनुरूप श्रीमद् देवी भागवत कथा आयोजित की जा रही है।
इस दौरान सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी के मुताबिक 5 मई (सोमवार) को प्रात: 9 बजे से कलश यात्रा सभा भवन से मां नयना देवी मंदिर होते हुए  पुन: सभा भवन तक सम्पन्न होगी, इसके बाद श्रीमद् देवी भागवत कथा के दिव्य व भव्य आयोजन को प्रारंभ किया जाएगा। व्यास देवेश शास्त्री द्वारा नित्य संगीतमय कथा प्रवचन होंगे कहा कि कथा का समापन 13 मई (मंगलवार) को हवन पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा के साथ किया जाएगा। बैठक में उपस्थित जनों द्वारा श्री राम सेवक सभा की इस पहल पर हर्ष व्यक्त किया एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा के दिव्य एवं भव्य आयोजन में बढ़ चढक़र प्रतिभाग करने के लिए सहमति व्यक्ति की।
इस दौरान बैठक में सभा के प्रबंधक विमल चौधरी, कोषाध्यक्ष विमल साह, हरीश  राणा, कैलाश बोरा, आशीष बजाज, मोहित  साह, विवेक वर्मा, मनोज पांडे, संतोष पांडे, डा. मनोज सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह पडियार समेत अन्य लोग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *