नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में सड़क दुर्घटनांओ में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल यूके 06एएल 7859 जिसमें नंबर प्लेट न दिखने पर रोके जाने पर चालक कार्तिक पांडे निवासी गेठिया द्वारा बाइक में फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाई गई थी। जिसे जब चाहो फोल्ड कर छुपा दो,जब चाहो लगा दो।
इस तरह का नंबर प्लेट लगाना संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर आवश्यक कार्यवाही* की गई है।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 144 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, 08 वाहन सीज गए तथा 07 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
नैनीताल : नंबर प्लेट पर फोल्डिंग क्रिएटिविटी दिखाना पड़ा भारी, मल्लीताल पुलिस ने की बाइक सीज की कार्यवाही
