नैनीताल:::- दीप पर्व दीपावली के तहत शनिवार को धनतेरस के विशेष मौके पर नैनीताल में बाजारों में रौनक देखने को मिली। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से लेकर घर की सजावट के सामान तक ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की।
शहर के मल्लीताल, तल्लीताल और मॉल रोड क्षेत्र में दिनभर खरीददारों का तांता लगा रहा। दुकानदारों के अनुसार इस बार खास तौर पर स्टील, पीतल के बर्तन, घर की सजावट के सामान, दीये, बिजली की मालाएँ और मूर्तियों की खूब बिक्री हुई। सुबह से ही बाजार पूरी तरह सजा हुआ था और ग्राहकों की आवाजाही लगातार बनी रही।
धनतेरस पर सोने और चांदी के बढ़े दामों ने सर्राफ़ा कारोबार की रौनक फीकी कर दी। इस बार महज 40 फीसदी कारोबार ही हो पाया। ग्राहकों ने ऊँचे दामों के कारण बड़ी खरीदारी से परहेज़ किया। बीते वर्षों की तुलना में 10 ग्राम के बजाय 2 या 5 ग्राम के सिक्कों की मांग अधिक रही।
पिछले वर्ष जो सिक्का 1000 रुपये में मिलता था, उसकी कीमत इस बार बढ़कर 2400 रुपये तक पहुँच गई, जिसके चलते सर्राफ़ा बाजार की चमक फीकी पड़ गई।
