नैनीताल :::- साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग जनपद नैनीताल की जिला योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय एडवेंचर फाउण्डेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 11 फरवरी  से  17 फरवरी तक मुक्तेश्वर में किया जा रहा है। जिसमें 10 प्रशिणार्थीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाट्न मंगलवार को  किया गया।

इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रशिक्षण द्वारा बेरोजगार नव युवकों को ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिग से सम्बन्धित बेसिक स्किल, फस्ट एड, टीम बिल्डिंग, कैम्पिंग, वाइलरनैस, सरवाइवल कोर्स से सम्बन्धित कौशल विकसित किये जायेगें। जिससे युवाओं को भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।

उद्घाटन समारोह में होटल एसोसिएशन मुक्तेश्वर के अध्यक्ष सुर्दशन सिंह साही, सचिव विकम सिंह बिष्ट एवं समाजिक कार्यकर्ता एवं होम स्टे संचालक दिलावर सिंह बिष्ट उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed