नैनीताल :::- छात्राओं के बहुमुखी विकास के प्रति संलग्न नगर के प्रतिष्ठ विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज के सभागार में मंगलवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ परियोजना के अंतर्गत संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण के विषय में यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जनपद के बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से आए अधिकारियों ने बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। अधिकारियों ने छात्राओं को बिना डरे अपनी समस्याएं बताने के लिए प्रेरित किया और ऐसे असामाजिक लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की भी बात कही। साथ ही इस टीम ने बालिकाओं से वार्ता करते हुए ऐसे स्थानों के बारे में पूछा जहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही बताया कि पूरे जनपद में आयोजित की जा रहीं इन कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रहा है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का असर देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने छात्राओं से हेल्पलाइन नम्बर्स भी सांझा किए। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, सुपरवाइजर प्रियंका आर्या, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.दीप्ति धामी, डीएसबी परिसर से प्रवक्ता डॉ.रेणु बिष्ट मौजूद रहें।
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यशाला में चिन्हित स्थानों एवं कारणों के साथ समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करेगी जिससे संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
Crime
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : ऑल सेंट्स कॉलेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ परियोजना के अंतर्गत संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
