ब्रेकिंग – नैनीताल:::- भवाली मार्ग पर शिप्रा नदी में गुरुवार को स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में कुल 9 लोग सवार बताए जा रहे थे, हादसे में दो महिलाओं और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, कुल मृतकों की संख्या तीन है। स्कॉर्पियो वाहन उत्तर प्रदेश का है जो कैंची धाम दर्शन के लिए आ रहें थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को वाहन से निकालकर उपचार के लिए सीएससी भवाली के बाद प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे में मृतक गंगा देवी पत्नी भूप राम उम्र 55 वर्ष, बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली, नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली उम्र 24 वर्ष है।
घायलों में ऋषि पटेल उर्फ यूवी पुत्र राहुल पटेल उम्र 7 वर्ष,
स्वाति पत्नी भूप राम उम्र 20 वर्ष, अक्षय पुत्र ओमेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष, राहुल पटेल पुत्र भूप राम उम्र 35 वर्ष, निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली, करन उर्फ सोनू पुत्र जितेंद्र निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष, ज्योति पत्नी करन निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष है।

