नैनीताल:::- बिशप शॉ इंटर कॉलेज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों के नवाचार की सराहना की।
इस दौरान डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं। प्रदर्शनी में चयनित श्रेष्ठ मॉडलों को पुरस्कृत किया गया।

प्रथम पुरस्कार : जल में से कूड़ा निस्तारण
साहिल सिंह बोरा
कनिका कीर्ति
अक्षिता आर्या
द्वितीय पुरस्कार : जूता पहनकर चलने से विद्युत निर्माण यंत्र
दिव्यांशु कुमार
हिमांशु यादव
हिमांशु आर्या
अभिषेक कुमार
तृतीय पुरस्कार : रोपवे
रचित भट्ट
गौरव बिष्ट
कार्तिक बिष्ट
नमन कोहली
अक्षित कुमार
सांत्वना पुरस्कार : ब्लड ग्रुप टेस्ट
कार्तिकेय शर्मा
सुमित कुमार
शगुन हर्नवाल
इस दौरान विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का आह्वान किया।