नैनीताल:::- अधिसूचना जारी होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। आज जिला पंचायत में 38 फार्म बिके है।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीसी जोशी ने बताया की 01 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक नाम निर्देशन पत्रों के वितरण करने एवं 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की तिथि 10 व 11 जुलाई तथा निर्वाचन प्रतीक चिह्नो का आवंटन 14 व 18 जुलाई को किया जाएगा। 25 जुलाई 2019 के बाद यदि किसी अभ्यर्थी की दो से अधिक जैविक बच्चे हैं तो ऐसे अभ्यर्थी चुनाव से अनर्ह होंगे। साथ ही जो भी अभ्यर्थी राज्य अथवा केंद्र पोषित योजना से मानदेय लेते हों वो भी चुनाव से अनर्ह होंगे।
इस दौरान एआरओ राजेश कुमार आर्य,दीप चंद पंत, लेखाकार जीएस बोहरियाल आदि रहें।
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : जिला पंचायत सभागार में नामांकन पत्रों की बिक्री
